About Us-हमारे बारे में

नमस्ते हम अपनी वेबसाइट  findvegetarianrecipes.online  पर आप सभी का तहे दिल से स्वागत करते हैं ।
यहाँ हम आपके साथ पूर्ण रूप से शाकाहारी व्यंजनों को बनाने की रेसिपी या विधियां शेयर करेंगे । जिन्हे समझ कर आप भी कम से कम सामग्री में उनको घर पर बनाकर उनका लाभ ले पाएंगे ।

यहाँ  आपको शाकाहारी रेसिपीज को खोजने में भी मदद मिलेगी । हम कोसिस यही करेंगे की प्रत्येक रेसिपी में ज्यादा से ज्यादा फोटो लगाएं ताकि आपको लाभ मिल सके ।

दो शब्द मेरे बारे में —

मेरा नाम वैशाली शर्मा है मेरी अभी अभी शादी हुई है । मैंने  अपनी दादी से  कई प्रकार  के व्यंजन  बनाने सीखे हैं जिन्हे मैं  इस  वेबसाइट  के  माध्यम से  आप  लोगो के साथ  शेयर करना चाहती हूँ । सच बताऊं तो मुझे खाना बनाने का  और किचन में नए नए प्रयोग करने का बड़ा शौक है । इस समय तो मैं दिल्ली में  हूँ लेकिन मेरा घर हाथरस मैं है  व मेरा ससुराल एटा मैं है ।